विंटर वंडरलैंड चंडीगढ़ में Kohra Studio की पहली भौतिक प्रस्तुति, डिजाइन प्रेमियों को मिला नया अनुभव
चंडीगढ़ के प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन नेक्सस एलांते मॉल में आयोजित विंटर वंडरलैंड में इस वर्ष एक युवा भारतीय डिजाइन ब्रांड Kohra Studio ने अपनी पहली फिजिकल पॉप-अप के साथ खास पहचान बनाई। Andaaz Events द्वारा आयोजित यह आयोजन 25 से 28 दिसंबर 2025 तक द कोर्टयार्ड, नेक्सस एलांते मॉल में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चला, जहां Kohra Studio ने अपने अनूठे और सोच-समझकर तैयार किए गए डिजाइन प्रोडक्ट्स के जरिए दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
Kohra Studio के स्टॉल पर लाइफस्टाइल से जुड़ी कई खास पेशकशें देखने को मिलीं, जिनमें लकड़ी और फैब्रिक से बने ऑर्गनाइजर्स, स्टेशनरी, टेक एक्सेसरीज़ और लग्जरी सुगंधित कैंडल्स शामिल रहीं। इसके साथ ही ब्रांड ने अपने इंटीरियर्स, फर्नीचर, लाइटिंग और सर्विस डिजाइन से जुड़े व्यापक कार्यों की झलक भी प्रस्तुत की, जिसने डिजाइन के प्रति उनकी गंभीर सोच को दर्शाया।

इस पॉप-अप की सबसे खास बात रही कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स, जो खासतौर पर इसी आयोजन के लिए पेश किए गए। हाथ से प्रिंट किए गए फैब्रिक ऑर्गनाइजर्स और लिमिटेड एडिशन कैंडल्स को पहली बार ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया। Kohra Studio की कैंडल रेंज अपनी दुर्लभ और रॉयल खुशबुओं के कारण खास चर्चा में रही, जिनमें अरेबियन ऊद, रॉयल कश्मीरी ज़ाफरान, हॉट स्पाइसी टोबैको और सिनेमेंन वनीला जैसे अनोखे फ्रेगरेंस शामिल हैं। ये सुगंधें भारतीय लग्जरी सेंट सेगमेंट में ब्रांड को एक अलग पहचान देती हैं।
इसके अलावा Kohra Studio कस्टम बी2बी बल्क गिफ्टिंग सेवाएं भी प्रदान करता है, जिसके तहत घरों, ऑफिसों और विशेष आयोजनों के लिए क्यूरेटेड गिफ्टिंग सॉल्यूशंस तैयार किए जाते हैं। यह पहल ब्रांड की डिजाइन क्षमता और व्यावसायिक समझ दोनों को दर्शाती है।
विंटर वंडरलैंड, चंडीगढ़ में यह डेब्यू Kohra Studio के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। इसके जरिए ब्रांड ने न केवल अपने प्रोडक्ट्स को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया, बल्कि चंडीगढ़ जैसे शहर में भारतीय डिजाइन की सोच, शिल्प और आधुनिकता का अनूठा मेल भी प्रस्तुत किया। डिजाइन और लाइफस्टाइल के शौकीनों के लिए यह पॉप-अप एक नया और यादगार अनुभव साबित हुआ।




Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!