नाम स्वदेशी ,माल विदेशी : धड़ल्ले से बिक रहा चाइना का माल स्वदेशी मेले में
कैसी विडंबना है कि खुद विदेशी कम्पनियों की महंगी गाड़ियों में घूमने वाले एवं आई फोन प्रयोग करने वाले स्वदेशी उत्पाद को बढावा देने की बात करते हैं : ओ पी सिहाग
स्वदेशी मेले के आयोजन में कुछ लोगों के होंगे करोडों के वारे न्यारे ।
स्वदेशी मेले के आयोजनकर्ताओं ने नगर निगम पंचकूला के लाखों रुपये की विज्ञापन फीस नहीं दी : सिहाग
पंचकूला : हम सभी पंचकूला के निवासी पिछले 10- 12 दिनों से देख रहे हैं कि स्वदेशी उत्पाद को बढावा देने के नाम पर पूरे शहर एवं जिले को सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े लोगों के फोटो लगाकर “स्वदेशी महोत्सव “नाम के होर्डिंगज एवं बोर्डों से पूरी तरह पाट दिया है। इस बारे चर्चा करते हुए जजपा जिला पंचकूला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि लाखो रुपये खर्च करके लगभग 3000 से ज्यादा छोटे बड़े होर्डिंगज , बोर्ड्स पंचकूला शहर एवं आसपास के क्षेत्रों की हर सड़क, चौराहे एवं मार्केटो में बिना नगर निगम के परमिशन एवं विज्ञापन फीस दिए लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किन नियमों के अंतर्गत आयोजकों ने नगर निगम से बिना परमिशन एवं बिना फीस भरे ये अवैध होडिंगज लगाए हैं? क्या ये कोई सरकारी कार्यक्रम है?
जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि आयोजकों द्वारा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के नाम पर पंचकूला सेक्टर 5 परेड ग्राउंड में ये मेला लगाया है परंतु प्राप्त जानकारी अनुसार इस मेले के बहुत सारे स्टालों में चाइना, वियतनाम तथा अन्य देशों से निर्मित सामान बिकने की खबरे भी आ रही है। इससे स्वदेशी सामान की बिक्री को बढ़ावा देने की बात बेमानी हो गई है।



ओ पी सिहाग ने कहा कि इस पूरे मामले में कहीं न कहीं कोई भारी गङबङ है जिसकी जांच होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि य़ह स्पष्ट नहीं है कि इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन कर रहा है या कोई अन्य सरकारी विभाग या कोई प्राइवेट एजेंसी। क्योंकि इस आयोजन में स्थानीय प्रशासन की ज्यादा सक्रियता कुछ भ्रम की स्थिति पैदा करती है। सिहाग ने कहा कि अपना उत्पाद बेचने के लिए स्टॉल लगाने वाले जो लोग पूरे प्रदेश तथा देश भर से आए हैं उन लोगों को स्टाल लगाने की फीस या किराये के रूप में भारी किराया देना पड़ रहा है , बताया जाए कि सेंकड़ों स्टालों के किराये के ये लाखों रुपये किसके खाते में जा रहे हैं ? य़ह बड़ा सवाल है।
इसके अलावा क्या आयोजकों ने परेड ग्राउंड की कोई निर्धारित फीस या किराया हरियाणा शहरी प्राधिकरण को दिया है या नहीं? ओ पी सिहाग ने कहा कि स्वदेशी उत्पाद को बढावा देना बहुत अच्छी बात है परंतु क्या जो आयोजक हैं वो खुद स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं? इस मेले के आयोजक एवं जो बड़े बड़े पदों पर आसीन लोग इस स्वदेशी मेले में अतिथि के रूप में आकर स्वदेशी सामान प्रयोग करने की आम लोगों को प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं वो खुद विदेशी कम्पनियों के मोबाइल एवं गाड़ियों का प्रयोग करते हैं। जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि जिला प्रशासन , नगर निगम पंचकूला एवं प्रदेश सरकार को इन सभी सवालों बारे अपनी स्थिती स्पष्ट करनी चाहिये तथा पंचकूला की जनता जो सवाल पूछ रही है उसका ज़वाब देना चाहिए।







Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!